सारण (छपरा):बिहार के सारण जिला मुख्यालय स्थित छपरा जंक्शन पर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल, आरपीएफ और जीआरपी की टीम शुक्रवार को प्लेटफॉर्म पर जांच कर रही थी. तभी शक के आधार पर युवक की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. युवक उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहा था.
ये भी पढ़ें: Liquor Smuggling In Chapra: गोमती नगर एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
32 हजार की शराब बरामद:आरपीएफ निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि छपरा जंक्शन परिसर और प्लेटफार्म पर रेलवे जीआरपी और आरपीएफ के नियमित जांच के दौरान शक के आधार पर एक युवक की जांच की गई. जिसके पास से 32 हजार की शराब बरामद हुई. युवक उतर प्रदेश से शराब लेकर छपरा पहुंचा था. अपने क्षेत्र में शराब ले जाने की फिराक में था. तभी जीआरपी और आरपीएफ की जांच टीम के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद युवक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
नहीं रुक रही तस्करी: बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी नहीं रूक रही है. पुलिस के लाख जतन के बाद भी तस्कर को पकड़ नहीं पा रही है. कभी उत्तर प्रदेश तो कभी बंगाल और झारखंड के रास्ते शराब की तस्करी की जा रही है. महिलाएं भी शराब की तस्करी में लिप्त हैं. हाल के दिनों में एंबुलेस में भरकर शराब की तस्करी का मामला सामने आया था.
"छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म से शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 32 हजार रुपए मूल्य की शराब बरामद हुई. वह उत्तर प्रदेश से लेकर आया था. युवक के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है."- मुकेश कुमार सिंह, आरपीएफ निरीक्षक