बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Crime: चाकू से गोदकर युवक की हत्या, अपराधियों ने मारकर झाड़ियों में फेंका शव - गौरा ओपी थाना क्षेत्र

छपरा में बेखोफ अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया. देर रात मृतक का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.

चाकू से गोदकर युवक की हत्या
चाकू से गोदकर युवक की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 12:05 PM IST

छपराःबिहार के छपरा के गौरा ओपी थाना क्षेत्र में बीती रात एकयुवक की हत्याकर दी गई. युवक की हत्या अपराधियों ने चाकू मारकर की है, उसके शरीर के कई जगहों पर चाकू के निशान पाए गए हैं मृतक का शव गांव से कुछ दूरी पर एकांत में पड़ा हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

ये भी पढे़ंःChapra Crime News: आपसी विवाद में चार लोगों पर चाकू से वार, गंभीर हालत में सभी PMCH रेफर

चाकू से गोदकर युवक की हत्याः घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात गौरा ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रात को ही छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान गौरा विचला टोला निवासी अभिमन्यु यादव उर्फ भानु राय के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि वह रोजाना की तरह बाजार से वापस लौट रहे थे, लेकिन काफी देर तक जब घर नहीं पहुंचे तो उनको खोजना शुरू किया गया.

झाड़ियों में पड़ा था मृतक शवःइसी बीच किसी ने देर रात बताया कि गांव के किनारे एक शव पड़ा हुआ है. परिजन भागते-भागते उसे जगह पर पहुंचे तो शव झाड़ियों में पड़ा मिला और उसके ऊपर चाकू के गहरे जख्म थे. युवक के शव मिलने की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक जिला परिषद सदस्य के रूप में चुनाव भी लड़ चुका है. वहीं, गौरा ओपी प्रभारी थाना अध्यक्ष मुर्तजा हुसैन ने बताया कि देर रात एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, जो गौरा बिचला टोला के रहने वाले थे.

"गौरा विचला टोला के रहने वाले एक व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या की गई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हत्या के कारण का पता अभी नहीं चल सका है. परिजनों से भी पूछताछ चल रही है"- मुर्तजा हुसैन, प्रभारी थानाध्यक्ष, गौरा ओपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details