सारण: बिहार के छपरा में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के नगर थाना अंतर्गत छोटा तेलपा मोहल्ले की बताई जा रही है. महिला के परिजन का आरोप है कि दहेज नहीं देने के कारण ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःGopalganj Crime: 4 माह की प्रेग्नेंट पत्नी को मार डाला! मर्डर के बाद पति के भाई ने फोन करके दी जानकारी
15 मई को हुई थी शादीः मृतका की पहचान अनु कुमारी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका की मां रेखा देवी पहुंची. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. रेखा देवी ने बताया कि उसके पति राम आशीष रावत दूसरे प्रदेश में प्राइवेट नौकरी करते हैं. उन्होंने अपनी बेटी की शादी हिंदू रीति रिवाज और दान दहेज के साथ तेलपा निवासी सुदेश महतो से विगत 15 मई को धूमधाम से शादी की थी.
बाइक की हो रही थी डिमांडः मृतका की मां ने बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी के ससुराल वालों के द्वारा दहेज में बाइक की मांग की जा रही थी. शादी के दौरान ज्यादा कर्ज होने के कारण अगले साल बाइक देने की बात कही थी, लेकिन ससुराल वाले प्रताड़ित किया करते थे. जिस कारण अपनी बेटी को घर ले आई थी. कुछ दिनों में ही ससुराल वाले उसे लेकर चले गए थे.
ससुराल वालों पर केस दर्जः कुछ दिनों के बाद फिर से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. बेटी ने फोन कर जानकारी दी थी कि उसके साथ मारपीट की जा रही है. शुक्रवार की रात में ससुराल वालों ने मारपीट करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों की ओर से ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
"मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. मैने अगले साल बाइक देने का वादा की थी, लेकिन ससुराल वाले नहीं माने. उनलोगों ने बेटी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. मेरी बेटी ने मारपीट करने की जानकारी दी थी. जब तक हमलोग पहुंचे, उसकी मौत हो गई थी."-रेखा देवी, मृतका की मां