छपरा : बिहार के छपरा मेंमहिला के साथ दुष्कर्मका मामला सामने आया है. छपरा के भेल्डी थाना क्षेत्र में एक महिला ने तीन लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देते हुए तीन लोगों को दुष्कर्म का नामजद आरोपी बनाया है और बताया कि हथियार के बल पर गांव के ही दबंगों ने उसके साथ गंदा काम किया और जान मारने की धमकी भी दी.
ये भी पढ़ें : छपरा में हैवानियत की सारी हदें पार, रेप के बाद महिला की हत्या, फिर फोड़ दी आंखें
हथियार के बल पर किया दुष्कर्म : महिला ने आवेदन में बताया है कि कि 8 अक्टूबर की रात 11:00 बजे गांव के तीन लोग जबरदस्ती मेरी झोपड़ी में घुस गए और अपने हाथ में चाकू और पिस्तौल दिखाकर जबरदस्ती करने लगे. कई बार मैंने विरोध किया, लेकिन उन्होंने मेरी गर्दन दबा दी और तीनों ने बारी-बारी से मेरे साथ रेप किया और जान मारने की धमकी देकर चले गए. इसके बाद दूसरे दिन फिर वही तीनों मेरे घर पहुंचे और डरा-धमका कर एक बार फिर से मेरे साथ दुष्कर्म किया.
दूसरे दिन भी दबंगों ने किया रेप : पीड़ित महिला ने बताया कि दूसरे दिन जब बदमाश मेरे साथ गंदा काम कर रहे थे तो मैं चीखने-चिल्लाने लगी. तब जाकर उनलोगों ने मुझे छोड़ा और तीनों फिर से जान मारने की धमकी देते वहां से फरार हो गए. यह पूछने पर की घटना दो दिन पहले की है तो इतनी देरी से थाने में आवेदन क्यों दिया. इस पर पीड़िता ने कहा कि सभी आरोपी गांव के दबंग हैं. मैं डर गई थी उसी दिन मैंने भेल्डी थाना को सूचना दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. इसलिए मैंने काफी इंतजार किया.
"पुलिस जब गांव नहीं पहुंची तब जाकर आज हिम्मत करके मैं महिला थाना में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने आई हूं. महिला थाना ने एसआई के साथ मेडिकल कराने सदर अस्पताल भेजा है."- पीड़िता