बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News: संदिग्ध हालत में महिला की मौत, शव को श्मशान घाट पर छोड़कर भागे ससुराल वाले - Woman murdered in Chapra

छपरा में एक महिला का शव श्मशान घाट पर छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गए. विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. इसकी खबर जब मायके वालों को लगी तो वह सीधे श्मशान घाट पहुंचे और ससुराल वालों पर जेवरात के लिए हत्या का आरोप लगाने लगे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 8, 2023, 10:53 PM IST

छपरा: बिहार के सारण स्थित मांझी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. यह घटना मांझी थाना क्षेत्र के धरनी दास के मठिया गांव में हुई है. मृतका के ससुराल वालों ने आनन-फानन में मांझी श्मशान घाट पर शव लाकर अंतिम संस्कार के लिए चिता भी सजा दी. तभी मृतका के मायके वालों को भनक लगी और श्मशान घाट पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. हंगामा देख ससुराल वाले चिता पर रखे शव को छोड़कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: छपरा: दहेज को लेकर नवविवाहिता की जलाकर हत्या, FIR दर्ज

डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी शादी: घटना की सूचना पाकर मांझी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. जिले के इनई गांव निवासी तारकेश्वर साह की पुत्री शोभा कुमारी की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पहले मांझी थाना क्षेत्र के धरनी दास मठिया निवासी स्वामीनाथ साह के पुत्र दशरथ साह उर्फ कल्लू से हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह कल बुधवार की रात सभी लोग खा पीकर सो गए. गुरुवार को देखा परिवार वालों फंदे से लटकते हुए शोभा कुमारी का शव पाया.

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप: ससुराल वाले अंतिम संस्कार करने मांझी श्मशान घाट पर पहुंच गए. इसके बाद महिला के मायके वाले वहां पहुंचकर हंगामा करने लगे. ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं लड़की के पिता ने कहा कि दो-तीन दिनों से जेवरात को लेकर घर में कलह चल रहा था. इसको लेकर उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया था. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details