सारण: बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन हत्या, लूट जैसे वारदात सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बिहार के सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के परसा नगर पंचायत कार्यालय के समीप का है जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस की सारी चौकसी को धता बताते हुए एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में दहशत मच गई.
ये भी पढ़ें:Murder In Bihar: हत्या कर शव को आंगन में दफनाया, ऊपर से लगाया फूल का पौधा.. पत्नी पर हत्या का आरोप
सब्जी विक्रेता के रूप में पहचान:मृतक की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गांव निवासी पुकार राय के 30 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार राय के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक सब्जी बेचने का काम करता था. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, उनका रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे परिवार में मातम पसर गया है. हत्या किसने और क्यों की ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, लेकिन इस तरह की घटना से लगातार बिहार सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच:घटना की सूचना मिलते ही परसा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इधर घटना को लेकर पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. नगर पंचायत कार्यालय व परसा बाजार स्थित नव निर्मित शिव मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
"हत्या किन कारणों से की गई है, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है. लेकिन घटना के तथ्यों को देखते हुए लगता है कि या तो कोई पहले से विवाद था या फिर लूटपाट की नियत से हत्या की गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है, वहीं सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है."- आशुतोष कुमार सिंह, थाना प्रभारी