बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में बाइक लूट, विरोध करने पर दो युवक को मारी गोली, पटना रेफर - Saran Crime News

Firing In Saran: बिहार के सारण में गोलीबारी का मामला सामने आया है. अपराधियों ने बाइक लूट के दौरान दो युवक को गोली मार दी. युवक को गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

सारण में गोलीबारी
सारण में गोलीबारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 7:08 AM IST

सारणःबिहार के सारण में बाइक लूट के दौरान दो युवक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया, जिसे गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है. घटना मकेर थाना के फुलवरिया गांव की बतायी जा रही है. जख्मी की पहचान मशरक थाना के डुमरसन गांव निवासी विनोद सोनी का पुत्र आशीष कुमार (18) और दूसरा रिविलगंज थाना क्षेत्र के पंचपतरा गांव निवासी भृगु नाथ साह का पुत्र नीतीश कुमार (18) के रूप में हुई है.

पीएमसीएच रेफर:जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने दोनों युवकों को गोली मारकर बाइक लूट ली. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थानाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी पहुंचकर जख्मी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकेर में भर्ती कराया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थित में पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

नहर किनारे घूमने गया थाः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंचपतरा का नीतीश कुमार किसी को छोड़ने के लिए बहन का ससुराल फुलवरिया जा रहा था. वहां से दोनों युवक अपनी अपना बाइक वहीं छोड़कर फुलवरिया निवासी शैलेन्द्र साह की बाइक से घूमने निकल गया. इसी दौरान नहर के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. बाइक लूटने के दौरान विरोध करने पर गोली मारकर घायल कर दिया.

घटनास्थल कई सामान बरामदः घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सिगरेट का डब्बा, लाइटर, चरस उपयोग करने वाला कागज, गमछा, तीन खोखा बरामद किया है. घटना की सूचना पर मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान मौके पर पहुंच घटना की छानबीन में जुटे हैं. जख्मी युवक और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"घटना की जानकारी मिली है. दो युवक को प्राथमिकी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिसे पटना रेफर किया गया है. घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है."-नरेश पासवान, डीएसपी, मढ़ौरा

यह भी पढ़ेंः'शादीशुदा प्रेमिका को अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करता था 'पुजारी', प्रेम प्रसंग में हुई हत्या' : DIG

ABOUT THE AUTHOR

...view details