बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Crime: फर्जी बालू चालान बनाकर राजस्व को चूना लगाने वाले दो शख्स गिरफ्तार, मौके से 27 चालान जब्त - Two People Arrested For making Fake Sand Challan

छपरा में फर्जी बालू चालान काटने को लेकर पुलिस ने दो शख्स को गिरफ्तार किया है. जिले में बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है. फर्जी चालान बनाकर राजस्व को चूना लगाने वाले दोनों शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 2:20 PM IST

सारण: बिहार के छपरा में अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन सक्रिय है. सारण एसपी के नेतृत्व में इस मामले में लगातार कार्रवाई के साथ अवैध बालू के कारोबार में संयुक्त बालू माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना के ग्राम लाल बाजार और महाराजगंज में बड़े पैमाने पर फर्जी चालान बनाने का काम करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी के क्रम में दो अभियुक्त मनीष कुमार और संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-Chapra Crime : सारण में बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में 3 होमगार्ड के जवान गिरफ्तार

27 फर्जी बालू चालन जब्त: दोनों गिरफ्तार युवकों के पास से 27 फर्जी चालान, दो लैपटॉप , तीन प्रिंटर, 3 मोबाइल एक चालान प्रिंटर, 13 मोहर और एक कीपैड जब्त किया गया है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में कांड दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. पकड़े गए अभियुक्तों में मनीष कुमार पिता राम कुमार शाह साकिन लाल बाजार थाना मुफस्सिल जिला सारण और संदीप कुमार पिता शमशेर प्रसाद साकिन महाराजगंज थाना मुफस्सिल जिला सारण का रहने वाला है.

फर्जी चालान से सरकार को लगा रहे थे चुना: वहीं फर्जी चालान के माध्यम से सरकार को चूना लगाने के आरोप में इन सभी की गिरफ्तारी हुई है. इस गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका विवेक दीप पुलिस उपाधीक्षक ट्रेनिंज सह मुफस्सिल थाना अध्यक्ष और पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक विजय शंकर, उपाध्याय पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमारी और थाना के अन्य कर्मीयों ने निभाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details