सारण पुलिस कस्टडी से भागा चोर सारण:पुलिस का काम चोरों को पकड़ना और सलाखों के पीछे पहुंचाना है. लेकिन सारण पुलिसकी चूक के कारण पुलिस की कस्टडी से ही चोर भाग निकला. ऐसे में ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उनका आरोप है कि बीएमपी के जवान नशे में धुत थे और उनके नशे में होने के कारण चोर चकमा देकर भागने में कामयाब रहा.
पढ़ें-Bhojpur News: महिला सिपाही को सरेआम पुलिस जवान ने मारा थप्पड़, वायरल हुआ VIDEO
सारण पुलिस कस्टडी से भागा चोर:आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी को घंटों बंधक बनाए रखा. घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव की है. जहां के निवासी दीपक कुमार सिंह के घर रात के 12:00 बजे के करीब एक चोर चोरी की नियत से घुस गया लेकिन घरवालों को इसकी भनक लग गई. उन लोगों ने गांव वालों की सहायता से उस चोर को घर से पकड़ लिया और इसकी सूचना डोरीगंज पुलिस को दी गई.
"मुझे मेरे एक रिश्तेदार ने फोन करके बताया कि आपके छत में कोई टहल रहा है. हमने जाकर देखा तो दरवाजा खुला था. चोर रूम में जाकर छुप गया. सूचना पर आई पुलिस ने उसे कब्जे में लिया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही चोर भाग निकला. ग्रामीणों ने दौड़कर उसे पकड़ने की कोशिश की तब पुलिस भी पीछे-पीछे दौड़ी लेकिन तब तक वह भाग चुका था.'- दीपक सिंह, ग्रामीण
ग्रामीणों ने पुलिस को घंटों बनाया बंधक:डोरीगंज पुलिस लगभग 1:30 बजे रात में घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. चोर एक रूम में सिलाई मशीन के नीचे छुपा था जिसे कब्जे में ले लिया गया. लेकिन अचानक से चोर जो बीएमपी जवानों के कब्जे में था उनको चकमा देकर भाग निकला.
बीएमपी जवानों पर नशे में धुत होने का आरोप: इससे गांव वाले काफी उग्र हो गए और उन लोगों ने बीएमपी जवानों समेत पुलिस वालों को घेर लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि बीएमपी के दोनों जवान मुरारी राम और कमलेश पासवान शराब के नशे में धुत थे और इन लोगों के द्वारा चोर को छोड़ दिया गया. वहीं एसआई ने कहा कि गलती सभी से हो जाती है.
"पुलिस निरीक्षण करने गई थी. हमें सुपुर्द किया गया था लेकिन वह भाग गया. गलती किससे नहीं होती है. चोर बोल रहा था कि चलने में असमर्थ है लेकिन फिर एकाएक भाग गया."-जीत मोहन कुमार, एसआई, डोरीगंजथाना
चोर को पकड़ने के बाद शांत हुआ लोगों का गुस्सा:उसके बाद पुलिस ने डोरीगंज थाना को खबर किया और डोरीगंज थाना से ब्रेथलाइजर मशीन और अतिरिक्त फोर्स मंगाया गया. दोनों की जांच की गई. इसके साथ ही पुलिस द्वारा उक्त चोर को जो घायल अवस्था में था गरखा पीएचसी से पकड़ लिया गया.
रात से लेकर सुबह तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा: घंटों के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस पार्टी को छोड़ा गया. गौरतलब है कि देर रात शुरू हुआ यह प्रकरण सुबह तक चलता रहा. जब पुलिस ने उक्त चोर को दोबारा पकड़ लिया तब जाकर मामला शांत हुआ.