बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder in Saran: तांत्रिक की गोली मारकर हत्या, घर पर पेट दर्द की शिकायत लेकर आए थे अपराधी - सारण में हत्या

सारण में तांत्रिक की हत्या (Tantrik Shot Dead) कर दी गई है. बताया जाता है कि घर पर पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे अपराधियों ने उसे गोली से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सारण में तांत्रिक की हत्या
सारण में तांत्रिक की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 7:33 AM IST

सारण: बिहार के सारण में तांत्रिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने पहले तांत्रिक को घर से बाहर बुलाया और उसके घर के बाहर ही गोली मारी दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना जिले के परसा थाना क्षेत्र की है. जहां परसा के अंजनी बाजार निवासी 60 बर्षीय गन्नी साह को अज्ञात अपराधियों द्वारा घर से बुलाकर गोलियों से छलनी कर दिया गया है.

पढ़ें-Chapra Crime : छपरा में युवक को मारी गई गोली गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर

सारण में तांत्रिक को मारी गोली: मृत शख्स परसा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में रहता था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह तांत्रिक का काम करता था. वहीं दो अपराधी उसके घर पेट में दर्द होने की शिकायत लेकर पहुंचे थे. दोनों ने तांत्रिक को देखने को कहा और घर से बाहर बहाना बनाकर निकाल गए. वहीं तांत्रिक जैसे ही घर से बाहर निकला अपराधियों ने उसके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए.

हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस: गोली माराने के बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए तांत्रिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने जांचोंपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच पीड़ित परिजनों से घटना की जानकरी ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कारवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details