बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Crime : छपरा में किन्नर का संदिग्ध हालत में मिला शव, हत्या या आत्महत्या.. जांच जारी - भगवान बाजार थाना क्षेत्र

छपरा में किन्नर का शव किराए के कमरे में बरामद हुआ है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. उसकी हत्या हुई है या फिर आत्महत्या पुलिस कुछ भी नहीं कह पा रही है. किन्नरों के गुट ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

छपरा में किन्नर का संदिग्ध हालत में मिला शव
छपरा में किन्नर का संदिग्ध हालत में मिला शव

By

Published : Aug 19, 2023, 4:57 PM IST

सारण : बिहार के छपरा में एक किन्नर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार की है. बताया जा रहा है कि पायल नाम की किन्नर किसी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. उसका शव उसी के कमरे में पाया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में किन्नर पायल के साथ रहने वाले गुट ने जांच के साथ ही दोषी को सजा दिलाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Watch Video : बिहार के सरकारी कार्यालय में खुलेआम गुंडागर्दी.. जहानाबाद में कर्मियों पर तानी पिस्टल

हत्या या आत्महत्या सस्पेंस बरकरार : स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि किराए के मकान में पायल नाम की किन्नर मूल रूप से छपरा के भरत मिलाप चौक की रहने वाली थी. वह अपने परिवार से अलग होकर किन्नर गुट के साथ रहकर जीवन यापन कर रही थी. पुलिस ने उसके शव को संदिग्ध हालत में कमरे से पाया है. हत्या या आत्महत्या को लेकर पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

"कमरे से किन्नर का शव बरामद हुआ है. हम जांच कर रहे हैं. ये इसी कमरे में किराए से रहती थी."-थानाध्यक्षस भगवान बाजार थाना

किन्नर भी महफूज नहीं: गौरतलब है कि इन दिनों किन्नरों से अपराध के मामले बढ़ गये हैं. किन्नर अब सुरक्षित नहीं रह गए हैं. हाल ही में गोपालगंज में एक किन्नर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. छपरा में भी कुछ ऐसा ही मामला संदिग्ध लग रहा है. इस केस में पुलिस को क्या कुछ सुराग मिला इसकी जानकारी हाथ नहीं लग पाई है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details