बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Saran: छपरा में शराबी बेटे की करतूत, शराब पीने के लिए पिता ने पैसे नहीं दिए तो गला रेतकर मार डाला - Son kills father by slitting his throat in Saran

छपरा (सारण) में कलयुगी बेटे ने गला रेतकर की पिता की हत्या कर दी. शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर गुस्साए बेटे ने पिता की गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में बेटे ने की पिता की हत्या
छपरा में बेटे ने की पिता की हत्या

By

Published : Aug 21, 2023, 2:26 PM IST

छपरा:बिहार के सारण में मानवीय रिश्तों के कलंकित करने वाली घटना सामने आई है. यहां शराब पीने के लिए पिता ने पैसे नहीं दिए तो बेटे ने गला रेतकर मार डाला. घटना सोनपुर पहलेजा ओपी क्षेत्र के सैदपुर गांव की है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- Motihari Crime: मोतिहारी में बेटे ने बाप की कर दी हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

छपरा में शराबी बेटे ने पिता की हत्या की :मृतक की पहचान सैदपुर गांव निवासी खखनु साह (50 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खखनु साह का पुत्र दीपक कुमार देर शाम आंगन में बैठा था. इसी दौरान उसने अपने पिता से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. लेकिन पिता ने पैसे देने से मना कर दिया. जिसके बाद उसने धारदार हथियार से पिता का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया.

अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत: वारदात के बाद घर में मौजूद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने को कहा लेकिन रास्ते में ही घायल की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"आरोपी दीपक बाहर कमाता खाता था. छह माह पूर्व वापस आया था लेकिन यहां उसे नशे की लत लग गई थी. जिसके बाद वह पिताजी से पैसे के लिए बराबर लड़ता रहता था. बीते शाम उसने पिताजी से पैसा मांगा, जब पिताजी ने उसे पैसा देने से इनकार कर दिया तो उसने पिता का गला रेत दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया."- मृतक के परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details