सारणः बिहार के छपरा में पुलिस ने छह अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो कई कांडों का आरोपी रहा है. सभी अपराधी मकेर थाना अंतर्गत चैनपुर मठिया स्थित नहर के पास डकैती की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया. दो देसी पिस्तौल, 17 जिंदा कारतूस, तीन बाइक एक चाकू और 9 मोबाइल को जब्त किया है.
छपरा में अपराधी गिरफ्तारःमरहौरा डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर 29 दिसंबर को बाइक व मोबाइल लूटने के क्रम में गोली मारने का आरोप है. उसने इस घटना को स्वीकार की है. घटना में प्रयुक्त हथियार व लूटी गई बाइक व एक मोबाइल को भी बरामद किया गया है. 5 दिसंबर को भेल्डी थाना क्षेत्र के खरीदहा चौक पर समसपुरा निवासी किशोर कुमार उर्फ विधायक की हत्या में भी सुपारी लेकर गोली मारने में इसी गिरोह ने अपनी संलिप्ता स्वीकारी है.
दोनों कांडों में पूछताछःडीएसपी ने बताया कि मनीष कुमार पिता शंभू सिंह के द्वारा जमीनी विवाद के चलते सुपारी दी गई थी. उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार व बाइक बरामद की गई है. अपराधियों को रिमांड पर लिया जा रहा है. दोनों कांडों में पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गिरोह को गिरफ्तार करने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान मरहौरा मकेर थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष भेलदी, थानाध्यक्ष परसा व थाना के अन्य कर्मी व जिला सूचना इकाई के सदस्य भी शामिल रहे.