छपरा:सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के द्वारा तरैया थाने में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. यह रिपोर्ट मंगलवार को दर्ज कराई गई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 2 वर्ष पहले जब वह शौच से घर लौट रही थी तभी आरोपी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की घटनाको अंजाम दिया गया था. उसके बाद से आरोपी युवक द्वारा लगातार उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था और उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें :Patna High Court News : नाबलिग से दुष्कर्म मामले में पीड़ित परिवार को विधिक सेवा प्राधिकार दिलाए मुआवजा
शादी का झांसा देकर कराया गर्भपात फिर..: इस दौरान वह गर्भवती हो गई. तब शादी का प्रलोभन देकर आरोपी ने युवती का गर्भपात करवा दिया गया और शादी करने से इनकार कर दिया. उसके बाद पीड़िता अपने भाई के साथ पिछले सप्ताह युवक के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गई तो आरोपी युवक के घर वाले आग बबूला हो गए और युवती के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद आरोपी युवक और उसके घर वालों के द्वारा उक्त युवती को तरह-तरह की धमकी दी जाने लगी और कहा कि अगर तुम केस करोगी तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी.
पुलिस कर रही मामले की जांच:इस घटना के बाद मंगलवार को युवती अपने परिजनों के साथ तरैया थाना पहुंची और उक्त युवक और उसके परिवार वालों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए केस दायर कर दिया. इस संबंध में तरैया के अपर थाना प्रभारी परवेज के द्वारा यह बताया गया है कि " एक युवती के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसकी जांच शुरू की जा रही है."