सारण: बिहार में शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन किसी ना किसी जिले में शराब की खेप बरामद की जा रही है. ऐसे में कई बार पुलिस को सफलता हाथ लगती है तो कई बार जान जोखिम में डालना पड़ जाता है. ताजा मामला सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र का है. जहां मंगलवार को शराब लदी एक लग्जरी कार का पीछा करने के दौरान मांझी थाना की गश्ती वाहन दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा बाजार के समीप नहर में जा गिरा. इस हादसे में पुलिस वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, उक्त दुर्घटना से महज 50 मीटर की दूरी पर शराब लदी कार का टायर अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़े- Liquor Ban in Bihar : पूरे शरीर को बनाया 'शराब की टंकी'.. बिहार में शराब तस्करी का अनोखा तरीका, इस तरह हुआ भंडाफोड़
ग्रामीणों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया: वहीं, नहर में दुर्घटनाग्रस्त होने की सुनकर पास में रहने वाले बालेश्वर यादव दौड़ कर वहां पहुंचे और शोर मचाकर लोगों को घटनास्थल पर बुलाया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर सभी घायल पुलिसकर्मियों को किसी तरह बाहर निकाला. दुर्घटना की खबर पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने सभी घायलों को पहले मांझी सीएचसी पहुंचाया. फिर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायल पुलिस कर्मियों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.