बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Crime : ग्रामीणों ने की कुख्यात की माॅब लिंचिंग, गांव के दो युवकों को मार दी थी गोली - छपरा में हत्या

Mob lynching in Chapra : छपरा के एक गांव में दो युवकों को गोली मारकर भाग रहे इलाके के एक कुख्यात अपराधी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में माॅब लिंचिंग
छपरा में माॅब लिंचिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 11:04 PM IST

छपरा: बिहार केछपरामें एक कुख्यात की शुक्रवार को पीट-पीटकर लोगों ने जान ले ली. दरअसल, एकमा थाना क्षेत्र परसा गढ़ में देर शाम दो युवकों को कुख्यात अपराधी रविंद्र शर्मा उर्फ बुचन शर्मा ने गोली मार दी. गोली लगने से दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. इसे बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोली मारने वाले अपराधी को पीट-पीटकर मार डाला. घायल युवकों की पहचान अजीत पटेल पिता विजय पटेल और विभूति पटेल पिता श्रीनिवास रावत के रूप में की गई है. दोनों परसा गढञ बाजार के रहने वाले हैं.

गोली मारने के बाद ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा : बताया जाता है कि दोनों युवक परसा गढ़ बाजार स्थित अपने घर पर थे. उसी क्रम में किसी बात को लेकर उस इलाके के कुख्यात अपराधी रविंद्र शर्मा उर्फ बुचन शर्माने गोली मारकर दोनों को जख्मी कर दिया. इसके बाद नामचीन बदमाश बुचून शर्मा को गांव वालों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा दिया. वही गोली लगने से घायल दोनो युवकों को इलाज के लिए एकमा में भर्ती कराया गया है. बुचून शर्मा एकमा थाना क्षेत्र के रीठ गांव के रहने वाले जय नाथ शर्मा का पुत्र था.

दोनों युवकों से अपराधी का हुआ था विवाद : प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर ट्रीटमेंट के लिए दोनों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवकों का उस अपराधी से पहले विवाद हुआ और उसके बाद उसने गोली मारकर दोनों युवकों को घायल कर दिया. गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों ने अपराधी को घेरकर पकड़क लिया. इसके बाद पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. इस बात की जानकारी मिलने पर एकमा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक अपराधी के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ें : Murder In Chapra : छपरा में आभूषण कारोबारी को घर से बुलाकर पीट-पीटकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details