छपरा: बिहार केछपरामें एक कुख्यात की शुक्रवार को पीट-पीटकर लोगों ने जान ले ली. दरअसल, एकमा थाना क्षेत्र परसा गढ़ में देर शाम दो युवकों को कुख्यात अपराधी रविंद्र शर्मा उर्फ बुचन शर्मा ने गोली मार दी. गोली लगने से दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. इसे बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोली मारने वाले अपराधी को पीट-पीटकर मार डाला. घायल युवकों की पहचान अजीत पटेल पिता विजय पटेल और विभूति पटेल पिता श्रीनिवास रावत के रूप में की गई है. दोनों परसा गढञ बाजार के रहने वाले हैं.
गोली मारने के बाद ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा : बताया जाता है कि दोनों युवक परसा गढ़ बाजार स्थित अपने घर पर थे. उसी क्रम में किसी बात को लेकर उस इलाके के कुख्यात अपराधी रविंद्र शर्मा उर्फ बुचन शर्माने गोली मारकर दोनों को जख्मी कर दिया. इसके बाद नामचीन बदमाश बुचून शर्मा को गांव वालों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा दिया. वही गोली लगने से घायल दोनो युवकों को इलाज के लिए एकमा में भर्ती कराया गया है. बुचून शर्मा एकमा थाना क्षेत्र के रीठ गांव के रहने वाले जय नाथ शर्मा का पुत्र था.