छपरा (सारण): बिहार के छपरा से बड़ी खबर आ रही है. जहां प्रेम प्रसंग में युवक की हत्याकर दी गई है. पुलिस मुफस्सिल थाना क्षेत्र से युवक का शव बरामद किया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले का जांच में जुट गई है. युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें: Saran Murder: छपरा में युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही हथियार छोड़ भागे अपराधी
छपरा में युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या: छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आज (मंगलवार) एक युवक का शव फोरलेन के पास से बरामद किया है. मृतक युवक की हत्या धारदार हथियारों से की गई है. मृतक युवक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बरहमपुर के इकौना निवासी जयप्रकाश कुमार पुत्र मुखी राय के रूप में हुई है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. फिलहाल इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है.
युवक को जान से मारने की मिली थी धमकी: युवक की हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. बताया जाता है कि मृतक युवक कुछ दिन पहले एकमा थाना क्षेत्र में किसी लड़की के साथ पकड़ा गया था. लड़की के परिजनों ने इसकी जानकारी एकमा थाने को दी थी. एकमा थाना की पुलिस ने उसे बकायदा गिरफ्तार भी किया था. वहीं लड़की के परिजनों के द्वारा उक्त युवक को हत्या की धमकी भी दी गई थी.
डीएसपी खुद कर रहे मामले की जांच: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शव बरामद होने की सूचना पर मुफस्सिल थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी ट्रेनी डीएसपी विवेक दीप स्वयं इस मामले की जांच कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.