छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले के चपरैठा रसूलपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गयी. उसके साथ रहे दो भाई के साथ भी मारपीट कर दिया गया. तीनों भाई किसी काम से सिवान जा रहे थे. चैनवा टोल टैक्स पर कुछ लोगों ने उनपर लाठी डंडे से हमला कर दिया. उसके बाद गोली मार दी. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Murder in Saran: तांत्रिक की गोली मारकर हत्या, घर पर पेट दर्द की शिकायत लेकर आए थे अपराधी
क्या है मामलाः मृत युवक की पहचान सूरज कांत गिरी के रूप में की गयी. सूरज के साथ रहे उसके भाई रविकांत ने बताया कि तीनों भाई गांव से सिवान जा रहे थे. टोल प्लाजा के पास कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. जिससे वे तीनों भाई किसी तरह बचने की कोशिश करते रहे. इस बीच एक व्यक्ति ने नजदीक जाकर भाई के सिर में गोली मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. रवि ने बताया कि जमीन विवाद में इस कांड को अंजाम दिया गया. पहले भी कई बार हमला किया गया था.
किसने क्या हमलाः सूरज कांत के भाई शशि कांत गिरी और रवि कांत गिरी ने बताया कि उन लोगों के ऊपर शशि भूषण गिरी, धीरज गिरी, नीरज गिरी ने हमला किया था. वही धर्मवीर गिरी ने सूरज कांत गिरी को सिर में सटा कर गोली मार दी. इसके बाद इन दोनों भाइयों ने 112 नंबर पर फोन किया. सूरज कांत समेत तीनों भाइयों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद डाक्टरों ने सूरज कांत को मृत घोषित कर दिया. जख्मी दोनों भाइयों का इलाज किया गया.