बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran News: 2 साल के लिए लिया था गोल्ड लोन, मैनेजर ने 1 साल में ही कर दिया नीलाम, धोखाधड़ी का केस दर्ज - ETV bharat news

छपरा में आईआईएफएल गोल्ड लोन के ब्रांच प्रबंधक के विरुद्ध ग्राहक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बैंक प्रबंधक पर गोल्ड के 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट को 1 साल के बाद गोल्ड नीलाम कर देने का आरोप है.पढ़ें पूरी खबर...

सारण में गोल्ड लोन में धोखाधड़ी
सारण में गोल्ड लोन में धोखाधड़ी

By

Published : Aug 13, 2023, 9:25 PM IST

छपरा (सारण) :बिहार के सारण से गोल्ड लोन में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. महिला ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है. जहां आरोपी मैनेजर ने अपनी गलती स्वीकार की है. दरअसल छपरा के नगर पालिका चौक स्थित आईआईएफएल कंपनी में एक महिला से धोखाधड़ी हुई है. महिला ने कंपनी से गोल्ड के बदले लोन लिया था. कंपनी ने 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट किया था, लेकिन बीच में 1 साल पूरा होते ही गोल्ड नीलाम कर दिया.

ये भी पढ़ें:छपरा: बैंक ऑफ इंडिया से 89 लाख रुपये धोखाधड़ी मामले में शाखा प्रबंधक की जमानत अर्जी खारिज

सारण में गोल्ड लोन में धोखाधड़ी:घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़ित महिला छपरा मुफस्सिल थाना के खेमा जी टोला की रहने वाली है. उसने आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी से 38 ग्राम सोना गिरवी रखकर 82500 रुपए का लोन लिया था. पीड़ित महिला ने लोन दो साल के लिए लिया था. लेकिन इस कंपनी के ब्रांच मैनेजर नागेंद्र कुमार और अधिकारी ने 1 साल में ही उस महिला के सोना को नीलाम कर दिया. पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में ब्रांच मैनेजर और अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.

गोल्ड लोन कंपनी के मैनजर पर केस:बताया जाता है कि एक साल के भीतर गोल्ड नीलाम की जानकारी मिलते ही महिला ग्राहक परेशान हो गई. उसने नगर थाने में कंपनी के ब्रांच मैनेजर नागेंद्र कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराई. उसके बाद टाउन थाना के पुलिस ने उक्त मैनेजर को थाने बुलवाकर जब कार्रवाई शुरू की. उक्त मैनेजर ने अपनी गलती स्वीकारी. उसने बाकी का पैसा उक्त महिला के खाता में डालने की बात कही. लेकिन टाउन थाना की पुलिस ने उस महिला के खाते में अपने सामने पैसे ट्रांसफर करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details