छपरा : बिहार के छपरा में गोलीबारी का मामला सामने आया है. बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्याकर दी है. हत्या की यह घटना जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा पंचायत के टोले चैनपुर में की है. यहां अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान टोले चैनपुर निवासी स्व शंकर सिंह के 46 वर्षीय पुत्र गणेश सिंह के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : Saran Crime News: छपरा के गौरा इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या
घर में सोते वक्त अपराधियों ने मारी गोली : मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर के बरामदे में सोया था. इसी दौरान किसी ने उसके सिर में नजदीक से गोली मार दी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि गोली लगने के बाद सबसे पहले परिजन ने आनन फानन में मृतक को मढ़ौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों ने तुरंत इसकी सूचना पर स्थानीय थाना को दी.
घटना की हो रही जांच : सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया परमात्मा सिंह भी वहां पहुंचे. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घर की महिलाओं की चीत्कार से आसपास का माहौल भी गमगीन हो गया है. वहीं मढ़ौरा थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि"कैसे और किन परिस्थिति में गोली मारी गई है, इसकी जांच की जा रही है. क्या किसी से दुश्मनी या जमीनी विवाद था इसको भी देखा जा रहा है"