बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में जमीन विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस के सामने फरार हुआ आरोपी

छपरा में एक पुराने जमीन विवाद में जमकर फायरिंग हुई. इस दौरान एक पक्ष के एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जमीन विवाद में  गोली मारकर हत्या
जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 4:51 PM IST

छपराः बिहार के छपरा मेंभूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हो गए. मृत व्यक्ति की पहचान सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत नवादा गांव निवासी गौतम सिंह के 55 वर्षीय पुत्र गजेंद्र सिंह के रूप में की गई है. वहीं दूसरे पक्ष के घायलों में स्थानीय निवासी जलेश्वर सिंह के 45 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार और 35 वर्षीय धनजीव कुमार हैं.

छपरा में जमीन विवाद में गोलीबारीः घटना के संबंध में बताया जाता है कि गौतम सिंह और जलेश्वर सिंह दोनों के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल आ रहा है. जिसको लेकर आज दोनों पक्ष आपस में एक दूसरे से उलझ गए. लाठी डंडे से मारपीट के बाद दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी. इस दौरान एक पक्ष के गजेंद्र सिंह के सिर में गोली लगी, जिस कारण वो बुरी तरह घायल हो गए. सदर अस्पताल ले जाने पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस के सामने फरार हुआ आरोपीःवहीं दूसरे पक्ष के दो घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. दूसरे पक्ष से संजीव कुमार के जबड़े में गोली लगी है, जो कि आर-पार हो चुकी है. इस बीच अस्पताल में भर्ती धनजीव कुमार पुलिस के सामने ही अस्पताल से फरार हो गया. जिसके बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए.

दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तारः वहीं, सूचना के बाद सदर डीएसपी संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे और सदर अस्पताल में इलाजरत संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में उसके पिता जलेश्वर सिंह को भी रिविलगंज से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.­

"कई सालों से दोनों परिवार वालों के बीच जमीन विवाद चल रहा था. इसी में फायरिंग हुई है. एक पक्ष के गजेंद्र सिंह की गोली लगने से मौत हो गई है. दो लोग घायल हुए हैं. उनमें से एक फरार हो गया है. दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है"- संतोष कुमार, सदर डीएसपी

ये भी पढ़ेंःChapra News: छपरा में जमीन विवाद में मारपीट और चाकूबाजी, आधा दर्जन लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details