बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा के भारत फाइनेंस ऑफिस में लाखों की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस - छपरा न्यूज

Loot In Chapra: सारण में भारत फाइनेंस कंपनी से हथियारबंद 4 की संख्या में आए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Loot In Chapra
Loot In Chapra

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 10:41 AM IST

सारणःबिहार के सारण जिले के गरखा बाजार के चिरांद रोड में भारत फाइनेंस कंपनी से लुटेरों ने 9 लाख 95 हजार 86 रुपए लूटलिए. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. इस बात की जानकारी ब्रांच मैनेजर धर्मनाथ वर्मा ने दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुटी है.

हथियार के बल पर लूटः इस संबंध में भारत फाइनेंस की ओर से बताया गया कि ब्रांच में एक व्यक्ति आया और उसने पूछा कि भारत फाइनेंस का ऑफिस यही है और जब तक वहां के स्टाफ कुछ समझ पाते तब तक बदमाश ने सभी के माथे पर पिस्टल तान दिया. इसके बाद तीन और लोग ब्रांच में घुस गए चारों ने मिलकर पूछा पैसा कहां है और उसके बाद चाबी निकाल कर काउंटर में रखे पैसे लूटकर फरार हो गए.

लाखों की लूट

"चार लोग थे सभी के पास हथियार था. ऑफिस में घुसने के बाद सभी पर हथियार तान दिया. उसके बाद चाभी मांग कर लूटपाट मचा दी. काउंटर में रखे सारे पैसे लूटकर फरार हो गए. सभी को बाइक से डोरीगंज की तरफ भागते देखा गया है"-धर्मनाथ वर्मा, ब्रांच मैनेजर

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदातःअपराधियों के भागने के बाद ब्रांच मैनेजर नीचे आकर शोर मचाने लगे, जिससे आसपास के लोग जुटे स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी अपराधी डोरीगंज के तरफ भाग निकले हैं. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है, इस आधार पर भी अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भारत फाइनेंस ऑफिस में लूट
रेकी कर दिया गया घटना को अंजामःगौरतलब है कि इस कांड की पहले से ही रेकी की गई थी और उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं पुलिस इस बात पर भी जांच कर रही है कि इसमें भारत फाइनेंस के कोई कर्मचारी की मिली भगत से तो यह काम नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ेंःछपरा में एटीएम काटकर 8 लाख 75000 की लूट, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ATM किया खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details