बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran News: प्याज लोड ट्रक से 15 लाख रुपये की शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

बिहार के सारण में प्याज लोड ट्रक से शराब बरामद की गई. इस दौरान एक चालक को गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण में प्याज लोड ट्रक से शराब बरामद
सारण में प्याज लोड ट्रक से शराब बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2023, 12:28 PM IST

सारण:बिहार में शराब की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. आए दिन तस्कर नई-नई तरकीब अपना रहे हैं. छपरा में पुलिस ने प्याज लोड ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इसके साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ेंःMotihari Crime : मोतिहारी में 50 लाख की विदेशी शराब बरामद, भूसे के अंदर छिपाकर हो रही थी सप्लाई

यूपी से बिहार शराब की तस्करीः पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के मांझी चेकपोस्ट पर की. उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से मांझी के जयप्रभा सेतु के रास्ते बड़े पैमाने पर शराब बिहार लाई जा रही है. इसकी जानकारी मिलने के बाद उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने मांझी चेक पोस्ट पर चौकसी बढ़ा दी. चेकिंग के दौरान एक ट्रक आते दिखा जिसपर प्याज लदा हुआ था. तलाशी लेने पर बड़े पैमाने पर शराब बरामद की गई.

692 लीटर विदेशी शराब बरामदःचेकिंग करने पर ट्रक में प्याज लदा हुआ था. प्याज की बोरी के नीचे शराब छिपाकर रखी गई थी. बताया जा रहा है कि गाड़ी यूपी के इटावा से मुजफ्फरपुर होते हुए अन्य जगह जा रही थी. उत्पाद विभाग की टीम में उक्त गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक में से 692 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

"उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से बड़े पैमाने पर शराब बिहार लायी जा रही है. इसके बाद चेक पोस्ट पर चेकिंग बढ़ा दी गई. चेकिंग के दौरान प्याज लोड ट्रक से 15 लाख की शराब बरामद की गई है. एक चालक को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है."-रजनीश कुमार, उत्पाद अधीक्षक सारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details