बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran News: ऑटो में बने तहखाने से 3 लाख की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

सारण में शराब की तस्करी हो रही थी. जिसे पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. तस्कर को उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण में आटो से शराब बरामद
सारण में आटो से शराब बरामद

By

Published : Aug 10, 2023, 5:16 PM IST

छपरा:बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है. तस्करों द्वारा आये दिन नए-नए तरीके से कर रहे हैं. गुरुवार को सारण जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ऑटो से भारी मात्रा में शराब की बरामद की गई. बरामद शराब की कीमत बाजार में 3 लाख रुपये आंकी जा रही है. शराब को उत्तर प्रदेश से सोनपुर लायी जा रही थी.

ये भी पढ़ें: दूध के टैंकर से की जा रही थी तस्करी, पुलिस ने इस तरह बरामद किए 10 लाख के शराब

सारण में ऑटो से शराब बरामद: दरअसल, उत्पाद विभाग के अधीक्षक को आज गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश से शराब सोनपुर लायी जा रही है. उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. पुलिस की टीम सोनहो चौक पर एक ऑटो को रोकने का इशारा किया तो ऑटो लेकर भागने लगा. पुलिस की टीम ने ऑटो को खदेड़कर पकड़ लिया. जब ऑटो की छानबीन की गई तब ऑटो की छत पर गुप्त तहखाना मिला. जिसमें भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के 146 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार: पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान मोतीपुर चौक मुजफ्फरपुर निवासी अविनाश कुमार के रूप में की गई है. इस ऑटो के तहखाने से विभिन्न ब्रांड के 146 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. जिसका बाजार में मूल्य लगभग तीन लाख रुपये आंकी जा रही है. गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि सारण जिले के सभी चेक पोस्ट पर विशेष तौर से आने जाने वाले सभी वाहनों की छानबीन की जा रही है.

"छपरा में ऑटो के तहखाने से विभिन्न ब्रांड के 146 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है."- रजनीश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details