छपरा (सारण): सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में एक दारोगा की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मायके वालों ने गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया. दारोगा, उसके माता-पिता और भाई पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना मोहब्बत परसा पंचायत के बंगरा खुर्द गांव की है. आरोपी पति मुजफ्फरपुर जिला में पदस्थापित है.
क्या है मामलाः छपरा नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा इलाके के रहने वाले त्रिलोकीनाथ प्रसाद ने अपनी पुत्री ज्योति कुमारी का विवाह 09 फरवरी वर्ष 2022 को रिविलगंज थाना क्षेत्र के बंगरा खुर्द गांव के कृष्णा साह के पुत्र सोनू गुप्ता से किया था. सोनू बिहार पुलिस में दारोगा पद पर कार्यरत है. परिजनों के अनुसार शादी के बाद से ही ज्योति को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.
मृतका के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायीः परिजनों ने कहा कि बेटी की ससुराल से सूचना आई कि ज्योति छत से गिर गई जिस वजह से उसकी मौत हो गई. लेकिन, जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि मृतका के गले पर काला निशान पड़ा हुआ था. उनलोगों ने आशंका जतायी कि गला घोंटकर हत्या की गई है. मृतका के पिता त्रिलोकनाथ प्रसाद के बयान पर पति सोनू गुप्ता, सास मंजू देवी, ससुर कृष्णा साह और देवर बिट्टू गुप्ता के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.