बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News : दारोगा और सिपाही हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, 25000 का था इनाम - ETV Bharat News

दारोगा और सिपाही की हत्या का आरोपी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी पर 25 हजार रुपये का ईनाम रखा गया था. 2019 में एसआईटी दारोगा और सिपाई की हत्या कर दी गई थी. गिरफ्तार जटाशंकर सिंह उसी मामले में फरारी था. पढ़ें पूरी खबर..

दारोगा और सिपाही की हत्या
दारोगा और सिपाही की हत्या

By

Published : Aug 18, 2023, 8:14 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में दारोगा और सिपाही की हत्या मामले में गिरफ्तारी हुई है. वर्ष 2019 में मरहौरा थाना क्षेत्र के मरहौरा बाजार में एसआईटी के दारोगा मिथलेश शाह और सिपाही फारूक आलम की गाड़ी पर जबरदस्त फायरिंग की गई थी. इसमें दारोगा मिथलेश शाह और सिपाही फारूक आलम की की मौत हो गई थी और बाकी सिपाहियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई थी.

ये भी पढ़ें :Chapra Lynching: मुबारकपुर कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, विजय यादव का दामाद दबोचा गया

मुख्य आरोपी पहले ही हो चुका था गिरफ्तार : इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और उसके बाद से ही कई अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे थे. जिनके ऊपर सरकार ने ₹25000 का इनाम रखा था. इसी कड़ी में आज दाउदपुर थाना क्षेत्र से एसटीएफ ने एक अभियुक्त जटाशंकर सिंह को गिरफ्तार किया है जो गोविंदपुरा, थाना तरैया का रहने वाला है. वह अपनी बहन के घर दाउदपुर आया हुआ था. इस सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जिला सूचना इकाई और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

हमले में दारोगा और सिपाही की हो गई थी मौत : जटाशंकर सिंह ने वर्ष 2019 में अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मढ़ौरा बाजार में कर्तव्य के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक मिथलेश शाह और सिपाही फारुख आलम की हत्या कर उनकी सरकारी हथियार लूट ली थी. गिरफ्तार अपराधी पर मरोड़ा थाना में मामला दर्ज है और उस पर 25000 रुपये का इनाम था और 4 वर्षों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. उसका पूरा नाम जटाशंकर सिंह है उसके पिता का नाम स्वर्गीय योगेंद्र सिंह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details