सारण : बिहार के छपरा में शराबबंदी के बावजूद बड़े पैमाने पर तस्करी जारी है. बिहार से सटे राज्यों से लगातार शराब की सारण में पहुंच रही है. इसी कड़ी में आज जय प्रभा सेतु से बलिया के रास्ते छपरा के मांझी में एक पिकप वैन को उत्पाद विभाग की टीम ने हैंड स्कैनर के सहारे पकड़ा है. पिकअप वैन में शराब लदी हुई थी. जैसे ही हैंड स्कैनर पिकअप के डाले पर लगाया गया शराब तस्करी का राज खुद ब खुद बाहर आ गया.
Chapra Crime : छपरा के मांझी में भारी मात्रा में शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार - जय प्रभा सेतु
छपरा के मांझी में लाखों रुपए की शराब ले जा रहे पिकप वैन को उत्पाद विभाग ने पकड़ा है. इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-Patna Crime : 'ट्रेन से होती थी शराब तस्करी, टीटी ने टोका तो हुआ पथराव और फायरिंग'- रेल पुलिस का खुलासा
यूपी से सारण आ रही थी शराब की खेप : दरअसल, छपरा के मांझी में उत्पाद विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक पिकप वैन को जब्त किया. वहीं, इसमें दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग ने बताया कि यह शराब बलिया से छपरा होते हुए आरा जाना था. क्योंकि, शराब की खेप बलिया से सीधे महुली पीपा पुल के रास्ते चला जाता. लेकिन पीपा पुल खुल जाने के कारण यह शराब की खेप वाया छपरा होकर ले जायी जा रही थी.
450 लीटर से ज्यादा अंग्रेजी शराब जब्त : इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की इस खेप को पकड़ा है. इसमें अंग्रेजी शराब 345 लीटर और अन्य ब्रांडेड शराब 117 लीटर जब्त किया गया है. इसमें पिकप चालक विजेंद्र यादव और शराब माफिया सुजीत गुप्ता की भी गिरफ्तारी हुई है. जब्त पिकप का नंबर यूपी 60 एटी 7499 है. दोनों गिरफ्तार व्यक्ति बलिया के रहने वाले हैं. वहीं उत्पाद अधीक्षक ने बताया की बरामद शराब की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है.