बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैंक में फिक्स था 6 लाख रुपये, भांजी की हत्या कर मामा-मामी फरार, कब्र खोदकर पुलिस ने निकाला शव - ETV Bharat news

Murder In Saran: सारण में मामा और मामी ने मिलकर अपनी भांजी की हत्या कर दी. हत्या कर बोरे में भरकर शव को कब्र में दफनाते गांव के एक युवक ने देख लिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों घर छोड़कर फरार हो गये. पुलिस शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई है. घटना छपरा थाना क्षेत्र के भटौरा गांव की है. पढ़ें पूरी खबर.

सारण में युवती की हत्या
सारण में युवती की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 8:50 PM IST

छपरा (सारण) : बिहार के सारण में युवती की हत्याहुई है. बैंक में फिक्स पैसे के लिए भांजी की हत्या उसके सगे मामा और मामी ने कर दी. उसके बाद शव को बोरे में भरकर उसमें नमक डालकर चंवर में दफना दिया. ताकि इस हत्या की जानकारी किसी को नहीं लग सके, लेकिन उनकी इस करतूत को गांव के ही एक युवक ने देख लिया था. जिसके बाद उसके द्वारा इस घटना की सूचना तरैया थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस चंवर के पास पहुंची और कब्र खोदकर शव को बरामद किया.

सारण में युवती की हत्या: मृत युवती की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के भटौरा गांव निवासी विश्वनाथ महतो की नतिनी की रूप में हुई है. इसके माता-पिता पहले गुजर चुके हैं. उन लोगों ने युवती के नाम पर 6 लाख रुपए शादी के नियत से बैंक में जमा किये गये थे. माता-पिता की मौत के बाद वह अपने ननिहाल में मामा के घर पर रहती थी.

"थाना क्षेत्र स्थित चंवर में हत्या कर बोरे में भरकर फेंके गए एक युवती के शव को गड्ढा खोदकर निकाला गया है. फिलहाल जांच चल रही है."- आशुतोष कुमार, तरैया थानाध्यक्ष

पिता ने शादी के लिए बैंक में फिक्स था 6 लाख रुपये :वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है. उसके बाद से वह भटौरा अपने मामा के घर रहती थी. उसके नाम से उसके शादी के लिए 6 लाख रुपये बैंक में फिक्स किये थे. अब हत्या की सूचना पुलिस तक पहुंचने के बाद लोगो में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. अब किन परिस्थितियों में कैसे उसकी हत्या मामा-मम्मी के द्वारा की गई. यह जांच का विषय है. फिलहाल पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details