बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran Crime: अवैध वसूली करना पड़ा महंगा, एसपी ने 4 पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर भेजा जेल - Bihar News

बिहार के सारण में अवैध वसूली करने वाले 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वसूली करते हुए लोगों ने वीडियो बनाकर एसपी को भेज दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 7, 2023, 3:21 PM IST

सारणः बिहार के सारण में पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 4 पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. दरअसल, मामला अवैध वसूली से जुड़ा हुआ है. मुफस्सिल थाना के चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर से वसूली करने का आरोप है. सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंःPurnea Crime: अवैध वसूली के आरोप में मद्य निषेद विभाग के ASI समेत 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, SP ने की कार्रवाई

प्रेस विज्ञप्ति जारीःइस कार्रवाई के बारे में सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. बताया गया कि ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर से पुलिसकर्मियों ने रिश्वत ली थी. इसका कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा वीडियो बनाकर इसे सारण एसपी को भेज दिया था. सारण एसपी ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस वीडियो की जांच की.

एसपी ने पास वसूली का वीडियोः वीडियो में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चार पुलिसकर्मी वसूली करते हुए चिह्नित किए गए और इसके बाद सारण एसपी ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सारण एसपी के अनुसार गश्ती टीम के सभी सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए निलंबित किया गया है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

इन्हें किया गया गिरफ्तारः जिन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें सहायक अवर निरीक्षक प्रतिमा कुमारी, सैप चालक भरण राम, खेमचंद कुमार तथा सिपाही हरेंद्र राय है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 615/ 23 दिनांक 6 /8/2023 धारा 386 /384/ 34 दर्ज किया गया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इधर, सारण एसपी ने लोगों से अपील की है कि अगर पुलिसकर्मी किसी से भी इस तरह की वसूली करते हुए दिखाई पड़े तो इसकी सूचना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details