बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा बालिका गृह से पांच में से चार लड़कियां फरार, सारण पुलिस ने तीन को किया बरामद, एक की तलाश जारी - etv bharat bihar

Chapra balika grih shelter home: छपरा के बालिका गृह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पांच लड़कियों के भाग जाने की खबरें सामने आई. हालाकि भागने के दौरान एक लड़की गिर के जखमी हो गयी. वहीं पुलिस ने तीन लड़कियों को पकड़ लिया है. वहीं एक की तलाश जारी है.

छपरा बालिका गृह से लड़कियां फरार
छपरा बालिका गृह से लड़कियां फरार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 2:03 PM IST

छपरा:मुफस्सिल थाना अंतर्गत बाजार समिति स्थित बालिका गृहसे बीती रात 5 में से 4 लड़कियां फरार हो गईं. सभी लड़कियां दीवार कूद कर भागने में सफल रहीं. हालांकि कि भागने के दौरान एक लड़की गिर गई और बुरी तरह जख्मी हो गई.

छपरा बालिका गृह से लड़कियां फरार: वहीं चार लड़कियां बालिका गृह से भागने में सफल रही. इस घटना की जानकारी मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस बालिका गृह पहुंची और जख्मी लड़की को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया. उसके प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

भागने के दौरान एक लड़की जख्मी:वहीं इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण पुलिस ने तीन लड़कियों को बरामद कर लिया है और एक लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं सारण पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. पुलिस अधीक्षक में बताया है कि बालिका गृह में सुरक्षा में तैनात कर्मियों पर आवश्यक अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है.

तीन लड़कियां बरामद, एक की तलाश जारी: गौरतलब है कि बालिका गृह से बच्चियों की भागने की घटना बीती रात की है. जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी इस विषय में बोलने के लिए कुछ भी तैयार नहीं है. हालांकि मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और तीन लड़कियों को बरामद कर लिया गया है जबकि एक लड़की की बरामदगी के लिए सभी जगह छापेमारी की जा रही है.

पढ़ें- गायघाट बालिका गृह कांड: तेजस्वी का बड़ा आरोप- 'सत्ता के संरक्षण में हो रही हैं ऐसी घटनाएं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details