छपरा (सारण):बिहार के सारणमें अपराधियों के बड़े गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट की योजना बना रहे चार शातिर अपराधियों को दबोचा है. घटना नथुआ पंचायत भवन की है. जहां चारों अपराधी डकैती की योजना बना रहे थे. तभी सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उससे पास दो देसी कट्टा, चार गोली और लूटे सोने चांदी के गहने को पुलिस ने बरामद किया. पुलिस चारों अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में दिनदहाड़े लूट: ज्वेलरी दुकान में मालिक-कर्मचारियों को बंधक बनाकर 1 करोड़ की लूट
सारण में चार अपराधी गिरफ्तार: सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि चारों अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कर ली गई है. मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मोहन बागान गांव निवासी सुमित कुमार, नया टोला सब्जी मंडी निवासी पिंटू कुमार गौरव, ओपी थाना क्षेत्र के नथुआ गांव निवासी संदीप कुमार और भेदी थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी दीपक कुमार हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास दो कट्टा चार गोली एक बाइक चार मोबाइल और इन सब की निशानदेही पर बड़ी संख्या में सोने चांदी के लूटे गए आभूषण को भी पुलिस ने बरामद किया है.
अपराधियों को भेजा जेल: इन चारों अपराधियों ने मढ़ौरा और गौरा ओपी थाना क्षेत्र में हुई केस लूट और चोरी के कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गौरतलब है कि इस कार्रवाई में सारण जिले के गौरा ओपी, मढ़ौरा, परसा और नयागांव थाना की पुलिस भी शामिल थी. वहीं यह सभी कुख्यात अपराधी हैं.कई कांडों में इनकी संलिप्त रही है. इस बात की जानकारी सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.उन्होंने बताया कि चारों अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.