बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran News: छपरा में पूर्व मुखिया ने युवक को मारी गोली, आपसी विवाद में दिया घटना को अंजाम - Bihar Crime News

Bihar News बिहार के छपरा में पूर्व मुखिया ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. युवक आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक के अनुसार दोनों में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद गोली चला दी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 11, 2023, 7:34 PM IST

सारणः बिहार के छपरा में गोलीबारी का मामला (Firing in Chapra) सामने आया है. इस घटना में एक युवक को गोली लगी है, जिसका इलाज किया जा रहा है. घटना जिले के मढौरा थाना अंतर्गत नौतन पंचायत की बताई जा रही है. पूर्व मुखिया के द्वारा एक युवक को गोली मारे जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पूर्व मुखिया के द्वारा चलाई गई गोली नौतन दुबे टोला निवासी एक युवक के पेट में लगी है.

यह भी पढ़ेंःNawada Crime News: युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त पर लगा आरोप

सदर अस्पताल रेफरः जख्मी युवक जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में नौतन दुबे टोला निवासी अशोक दुबे का 27 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार दुबे बताया गया है. जख्मी युवक को आनन-फानन में मढौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.


पूर्व मुखिया पर आरोपः उपचार के दौरान जख्मी ने नौतन के पूर्व मुखिया कुमार सुमित रंजन पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना का कारण पूर्व मुखिया और चंदन दुबे का आपसी विवाद बताया जा रहा है. रविवार को दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. पूर्व मुखिया ने हथियार निकाल कर उसके ऊपर गोली चला दी. गोली उसके पेट के साइड से चीरती हुई निकल गई है.

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकीः घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंचकर युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. युवक ने बताया कि पूर्व मुखिया ने उसपर गोली चलाई है. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. संयोग रहा कि युवक की जान बच गई नहीं तो अनहोनी हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details