बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Chhapra College : छपरा में नियुक्ति को लेकर बवाल, सूर्यदेव सिंह कॉलेज कैंपस में गोलीबारी.. प्रिंसिपल और गार्ड घायल - bihar news

छपरा के सूर्यदेव सिंह कॉलेज कैंपस में गोलीबारी (Firing In Suryadev Singh College Chapra) की घटना सामने आई है. घटना में कॉलेज के प्रिंसिपल और गार्ड गोली लगने से घायल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

प्राचार्य घायल
प्राचार्य घायल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 8:54 AM IST

Updated : Oct 5, 2023, 9:35 AM IST

छपराः बिहार के छपरा में जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर नूर नगर स्थित सूर्यदेव इंटर कॉलेज में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब प्रिंसिपल बनने के लिए पूर्व प्राचार्य के लड़के ने भावी प्राचार्य और गार्ड को गोली मार दी. बाताया जाता है कि पूर्व प्राचार्य जोगेंद्र नाथ सिंह का बेटा कुणाल सिंह अपने चार-पांच साथियों के साथ कॉलेज कैंपस में पहुंचा और भावी प्राचार्य अरविंद कुमार पर जबरन दबाव बनाने लगा.

ये भी पढ़ेंःChapra Crime: हथियार तस्कर ने SIT की टीम पर किया हमला, मुठभेड़ के दौरान सिपाही के सीने में मारी गोली

कॉलेज में प्रिंसिपल और गार्ड पर हमलाः जानाकरी के मुताबिक प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह द्वारा विरोध करने पर लाठी डंडे और धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया गया. जिससे नैनी निवासी प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह एवं रामपुर नूर नगर निवासी गार्ड जागेश्वर सिंह लहू लुहान हो गए. बताया जाता है कि बदमाशों ने जाते-जाते अंधाधुंध फायरिंग भी की, जिसमें दोनों घायलों को गोली भी लग गई.

प्राचार्य का अस्पताल में चल रहा इलाज: घटना के बाद आनन-फानन में दोनों को गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पूर्व प्राचार्य का लड़का अपराधिक छवि का है और उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद कॉलेज के कर्मचारियों और शिक्षक में भी दहशत है.

"मैं एक्जाम खत्म करा कर कॉलेज से निकल रहा था, मेरे साथ 4-5 शिक्षक और थे. तभी वहां स्कॉर्पियो से कुछ लड़के आए सबके हाथ में हथियार था, उन लोगों ने मुझ पर और मेरे गार्ड पर हमला कर दिया. पिस्टल से गोलियां चलाई जो मेरे हाथ में लगी. हमले में मेरे गार्ड भी घायल हैं"-अरविंद कुमार सिंह, प्राचार्य, कॉलेज

Last Updated : Oct 5, 2023, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details