छपरा:बिहार के छपरा में महिला बैंक कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौतहो गई. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. युवती की मौत की सूचना उसके प्रेमी ने पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस उसके किराए के आवास पहुंची और उसका शव बरामद की. वह बाजार समिति के पास एक किराए के एक मकान में रहती थी. मृतका के चचेरे भाई ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
छपरा में महिला बैंककर्मी ने की सुसाइड:मृत महिला बैंक कर्मी कटिहार की रहने वाली थी. युवती छपरा के निजी बैंक में पदस्थापित थी. उसने 14 महीने पहले ही बैंक ज्वाइन की थी. इस घटना की सूचना उसके प्रेमी द्वारा पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि वह युवती अपने प्रेमी के संग लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. गौरतलब है कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना की जानकारी बैंक और परिजनों को दे दी है.
परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप:वहीं मृतका के चचेरे भाई ने बताया कि 14 महीने पहले उसने छपरा में बैंक ज्वाइन की थी. वह छपरा में किराए के मकान में रहती थी. इधर 3 महीने से उसका किसी लड़के के साथ रिलेशनशिप चल रहा था. उसने बताया कि मृतका ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना के बाद परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि बेटी को उसके प्रेमी ने हत्या कर दी है.