छपरा (सारण):बिहार में शराबबंदी है. इसके बाद भी शराब तस्कर लगातार में देसी और विदेशी शराब पड़ोसी राज्यों से धड़ल्ले से ला रहे हैं. इसी बीच सारण उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से विदेशी शराब की विभिन्न ब्रांडों के 723 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है. जब्त शराब की बाजार में कीमत ढ़ाई लाख आंकी जा रहा रही है. उत्पाद विभाग की टीम ने उस कार से दो लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े दोनों लोगों की पहचान बिहटा निवासी कुणाल पुत्र विश्वनाथ प्रसाद और पटना के रवि कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: दूध के टैंकर से की जा रही थी तस्करी, पुलिस ने इस तरह बरामद किए 10 लाख के शराब
"उत्पाद विभाग ने ढ़ाई लाख रुपये के शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर कार में छुपा कर यूपी से शराब ला रहे थे. दोनों तस्कर शराब को पटना के आशियाना में डिलेवरी करने के लिए लेकर जा रहे थे. दोनों तस्करों की पहचान कर ली गई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है."-रजनीश, उत्पाद अधीक्षक, सारण
सारण में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:बताया जाता है कि सारण उत्पाद विभाग गुप्त सूचना के आधार पर देर रात कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा चौक पर घेराबंदी की. एक कार को रुकने का इशारा किया गया तो वह कार और तेजी से लेकर भागने लगा. उत्पाद विभाग की टीम ने उस कार को जबरन रोका और उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई. उत्पाद विभाग की टीम ने उसे कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया.
कार में छुपाकर यूपी से ला रहे थे शराब:गिरफ्तार दोनों शराब तस्तर उत्तर प्रदेस के सलेमपुर से पटना आशियाना में शराब की डिलेवरी देने के लिए लेकर जा रहे थे. तभी उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया. इनके पास से विभिन्न ब्रांडों के 723 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. जिसका बाजार मूल्य लगभग ढाई लाख रुपए है. इस बात की जानकारी सारण के उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि सारण उत्पाद विभाग एलटीएफ और स्थानीय पुलिस लगातार इन शराब तस्करों को पकड़ने के लिए कार्रवाई करती रहती है.