छपरा (सारण): बिहार के सोनपुर से अगवा शिक्षा विभाग के अधिकारी को सोनपुर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. रविवार की रात डॉ उदय कुमार उज्जवल का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में अभी तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. आशंका जतायी जा रही है कि फिरौती के लिए इस कांड को अंजाम दिया गया होगा.
क्या है मामलाः सारण के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि "हाजीपुर से पटना जाने के क्रम में अपराधियों ने सोनपुर में हाजीपुर शिक्षा विभाग के एडीपीडीसी डॉ उदय कुमार उज्जवल का अपहरण कर लिया था. उनका अपहरण करने के बाद उन्हीं के वाहन से हाजीपुर की तरफ ले जाया गया. इस संबंध में सोनपुर थाना में कांड संख्या 11 91/ 23 दर्ज कर अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया गया. अपहृत अधिकारी व उनके वाहन को वैशाली जिला से सकुशल बरामद कर लिया."
पुलिस कर रही जांच: बताया जाता है कि पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के अपहृत अधिकारी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इस आशय की जानकारी सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने दी है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.