छपरा (सारण):बिहार के छपरामें युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना गड़खा थाना क्षेत्र के अदूपुर गांव की है. बताया जा रहा है युवक अपने पत्नी के मौसी के घर पर मजदूरी का काम करता था. बुधवार को युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला. परिजनों ने युवक की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Chapra Crime : छपरा में किन्नर का संदिग्ध हालत में मिला शव, हत्या या आत्महत्या.. जांच जारी
छपरा में मिला युवक का शव:मृतक युवक की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के कोठया गांव निवासी 26 वर्षीय विनय मांझी के रूप में की गई. उसका शव उनके पत्नी के मौसा जम्मू मांझी के घर पर मिला है. मृतक की हत्या गला दबाकर की गई है. उसके गले के पास गहरे जख्म के निशान मिले. उसके परिजनों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय गरखा थाना की पुलिस को दी.
पत्नी के मौसी के घर मिला युवक का शव :मृतक के भाई ने बताया कि विनय मांझी एक महीने से ज्यादा समय से अपनी पत्नी के मौसी के घर अदूपुर में रहता था. बीच-बीच में पैतृक घर कोठिया भी आया जाया करता था. बुधवार को पत्नी के मौसा और मौसी द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना दी गई. लेकिन घटनास्थल में पहुंचने पर मृतक के गले पर गहरे जख्म का निशान देखने को मिला हैे. परिजनों ने आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है.
"पति और पत्नी में अक्सर विवाद होता था. मृतक विनय मांझी राजमिस्त्री का काम करता था. उसकी पत्नी के मौसी के घर पर निर्माण कार्य चल रहा था. वह एक माह से वहीं पर रहकर मजदूरी कर रहा था. किसी बात को लेकर उसकी मौसी से विवाद के बाद पत्नी को घर चलने को कहा तो वाद विवाद हो गया था." -मृतक के भाई