सारणः बिहार के सारण में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. दरअसल, दो दिनों के अंतराल में एक ही गांव में युवक के बाद युवती का शव बरामद किया गया है. इसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि दोनों की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गई है. पुलिस इस मामले में युवती के भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस इस मामले में खुलकर कुछ भी बताने से पहरेज कर रही है.
Saran News: युवक के बाद युवती का भी शव बरामद, प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग की आशंका - Bihar News
बिहार के सारण में युवक के बाद युवती का शव बरामद किया गया है. दो दिनों के अंतराल में दोनों का शव एक ही गांव से मिलने के बाद इसकी चर्चा तेज हो गई है. इसके पीछे ऑनर किलिंग सामने आ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Sep 23, 2023, 5:46 PM IST
|Updated : Sep 23, 2023, 7:20 PM IST
सारण में युवक-युवती की हत्याः मामला जिले के गौरा ओपी थाना क्षेत्र का है. एक दिन पहले एक युवक का शव बरामद किया गया था. युवक की चाकू गोदकर हत्या की गई थी. आज उसी गांव की युवती का शव चंवर से मिला है. दोनों का शव मिलने के बाद से इस घटना की चर्चा तेज हो गई है. दोनों हत्याओं का संबंध कहीं ऑनर किलिंग से तो नहीं? क्योंकि, अभी तक जो साक्ष्य मिल रहे हैं, उससे मामला प्रेम-प्रसंग के बाद ऑनर किलिंग का लग रहा है.
दोनों की हत्या का तार एक साथ जुड़े हैंः सूत्रों की माने तो युवक की हत्या मामले में पुलिस एक युवक से पूछताछ कर रही है. जिस युवक से पूछताछ हो रही है, वह कोई और नहीं युवती का भाई है. पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं, लेकिन पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. इस मामले गौरा ओपी अध्यक्ष ने सिर्फ इतना बताया कि मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
''मामले की जांच की जा रही है. अभी इस मामले में कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी. जो भी दोषी होंगे उसपर कार्रवाई की जाएगी.''- मुर्तजा हुसैन, प्रभारी अध्यक्ष, गोड़ा ओपी
पत्थर के सहारे पानी में युवती का शव फेंकाः इधर, युवती के भाई की गिरफ्तारी के बाद से उसके परिजन घर से फरार चल रहे हैं. युवक-युवती की हत्या का तार एक साथ जुड़ रहे हैं, जिसकी छानबीन में पुलिस जुटी है. युवती का शव चंवर में मिला है, जिसे पत्थर के सहारे डूबोया गया था. सारण में एक महीने के अंदर प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग में दूसरा बड़ा कांड हुआ है. अगस्त में इसी तरह का मामला सामने आया था. तरैया में युवक का और छपरा रेलवे लाइन पर युवती का शव मिला था.