छपरा (सारण):बिहार के सारण में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शवमिला है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना परसा थाना को दी. सूचना पर परसा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
सारण में शव बरामद: घटना परसा थाना क्षेत्र के माड़र खेल मैदान की है. जहां एक शीशम के पेड़ के पास युवक का शव शुक्रवार को देखा गया. इस बात की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते वहां सैकड़ों की सख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. शव की सूचना मिलने पर काफी लोग वह एकत्र हो गए. उन लोगों ने शव की शिनाख्त की और मृतक के घर वालों की इसकी जानकारी दी गई.
परिजनों में मचा कोहराम:सूचना मिलने के बाद घरवालों में कोहराम मच गया. मृतक युवक की पहचान परसा थाना क्षेत्र के माड़र टोले खेमा डीह निवासी भागीरथ सिह का 22 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता भागीरथ सिंह ने बताया कि "मृत युवक रात से ही गायब था और आज शव बरामद किया गया है."