बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Crime: छपरा में पैसों के लेनदेन में मारी गोली, पार्टनरशिप को लेकर था विवाद - पैसों के विवाद में मारी गोली

छपरा में पैसे के लेनदेन में एक व्यक्ति को गोली मारी गई गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज। छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

Chapra Crime
Chapra Crime

By

Published : Jun 12, 2023, 7:04 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में सोमवार को शिल्पी चौक के रहने वाले एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. पार्टनरशिप के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. घायल व्यक्ति की पहचान संजीव कुमार पटेल के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - Firing In Chapra: नकाबपोश अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, बोला-सुपारी मिली है

पैसों के विवाद में मारी गोली: संजीव कुमार पटेल की शिल्पी चौक पर दुकान है. उसने बताया कि वह अपने बकाया पैसे को लेने के लिए छपरा फोर लेन स्थित वाटर पार्क के पास गया हुआ था. तभी अपाचे सवार कुछ लोग आए और उसे गोली मार दी. गोली उसके जांघ को चीरती हुई निकल गई.

"10 तारीख को पैसा देने की बात थी लेकिन मेरे पार्टनर ने पैसे नहीं दिए. आज दे देंगे कल दे देंगे का बहाना कर रहा था. जब अपना पैसा लेने आज पहुंचे तो पहले तो उन्होंने कहा दे रहे हैं. लेकिन अपाचे सवार कुछ लोग आए और मुझपर हमला कर दिया. गोली मारकर फरार हो गए."- संजीव कुमार पटेल, घायल

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस: गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. संजीव सड़क पर गिर पड़े. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. उसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के द्वारा उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

खतरे से बाहर स्थिति: हालांकि गोली उनके जांघ को चीरती हुई निकल गई है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. लेकिन यह आपसी विवाद का मामला है. बहरहाल पुलिस पूछताछ कर अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details