बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran Crime News : दादी की पेंशन और भूमि विवाद में चचेरे भाई की हत्या, चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार - पेंशन और भूमि विवाद में भाई की हत्या

छपरा में दो परिवारों के बीच दादी की पेंशन और जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार की देर रात दो चचेरे भाइयों के बीच मारपीट हुई. जिसके बाद एक भाई ने दूसरे के ऊपर चाकू से कई वार किये. अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. पढ़ें, पूरी खबर.

Saran Crime News
Saran Crime News

By

Published : Jun 24, 2023, 8:05 PM IST

छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले के गौरा ओपी क्षेत्र स्थित विष्णुपुरा गांव में पेंशन के बंटवारे को लेकर चचेरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.मृत युवक की पहचान गौरा ओपी क्षेत्र के विष्णुपुरा गांव निवासी मुंद्रिका राम के रूप में की गयी. उसकी उम्र करीब 30 वर्ष बतायी जा रही है. उसके पिता शिवजी राम की पहले ही मौत हो चुकी है. गौरा ओपी अध्यक्ष ने हत्यारोपी उमेश राम को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ दबोच लिया है.

इसे भी पढ़ेंः Saran Crime News: ट्यूशन पढ़कर निकल रहे छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, हमलावर को लोगों ने पकड़कर कूटा

"शुक्रवार की देर रात करीब 1:30 बजे मुंद्रिका राम की चाकू गोदकर हत्या की गई थी. हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ चचेरे भाई उमेश राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है"- ओपी अध्यक्ष, गौरा

क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि दादी की पेंशन और जमीन के बंटवारे को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद में शुक्रवार की देर रात दोनों भाइयों के बीच मारपीट हुई. उमेश राम ने मुंद्रिका राम के ऊपर चाकू से कई वार किये. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस की कार्रवाईः युवक की हत्या किये जाने की सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details