बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News : राखी गुप्ता की मुश्किलें बढ़ी.. शपथ पत्र में गलत जानकारी देने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज - ईटीवी भारत न्यूज

छपरा की पूर्व मेयर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. दरअसल, छपरा की पूर्व मेयर राखी गुप्ता के खिलाफ जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने झूठा शपथ पत्र देने के आरोप में मामला दर्ज कराया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 9:03 PM IST

छपरा : बिहार के छपरा की पूर्व मेयर राखी गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजू कुमार ने राखी गुप्ता पर झूठा शपथ पत्र देने के आरोप में मामला दर्ज कराया है. नौ तारीख को उन्होंने लेटर नगर थाना में भेजा था और उसके बाद गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराई गई. गौरतलब हो कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें :Chapra Mayor : तीन बच्चों की मां बनना पड़ा महंगा! छपरा की मेयर राखी गुप्ता को चुनाव आयोग ने हटाया

बच्चों को लेकर दी थी गलत जानकारी : उप निर्वाचन अधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजू कुमार ने इस विषय पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया, लेकिन इस बात की जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद ही मामला दर्ज हुआ है. दरअसल, उन पर तीन बच्चों के मामले में झूठा शपथ पत्र देने के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई है. नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता पर बच्चों को लेकर गलत जानकारियां देने का आरोप है.

ETV Bharat GFX

निर्वाचन आयोग ने मेयर के पद से हटाया था : शपथ पत्र में गलत जानकारी देने की वजह से ही मेयर राखी गुप्ता को निर्वाचन आयोग ने उनके पद से हटा दिया था और अब उनके खिलाफ छपरा के नगर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि राखी गुप्ता को तीन बच्चे हैं, जबकि उन्होंने दो बच्चों का ही जिक्र किया था और एक को गोद लेने की बात कही थी. जिला प्रशासन ने राखी गुप्ता पर यह कार्रवाई निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद की है. इसके बाद छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता की परेशानी एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है.

ETV Bharat GFX

ABOUT THE AUTHOR

...view details