छपरा : बिहार के छपरा में अवैध बालू खनन और तस्करी का काम बदस्तूर जारी है. इस पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है. इसी के तहत सारण डीएम अमन समीर और एसपीडॉ गौरव मंगला के संयुक्त नेतृत्व में अवैध बालू खनन, परिवहन व ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध छापेमारी की गई. यह छापामारी अभियान जिला स्तर पर गठित दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के विभिन्न दलों के द्वारा की गई.
ये भी पढ़ें :Saran News: छपरा में 20 ट्रकों से 1 करोड़ का जुर्माना, परिवहन और खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई
खनन विभाग ने जब्त किया 15 ओवरलोड वाहन:बालू तस्करी को लेकर यह अभियान गरखा चिरांद रोड, मेंहिया और अन्य जगहों पर चलाया गया. छापेमारी के क्रम में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है. खनन विभाग ने इस दौरान 15 ओवरलोड वाहनों को, जिनमें से कुछ एक बगैर चालान वाले बालू लदे ट्रक को जब्त किया है. इन सब पर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा जब्त वाहनों पर खनन विभाग की ओर से लगभग 40 लाख रुपये का दंड यानी की जुर्माना लगाया गया है.
परिवहन विभाग ने 25 वाहनों पर लगाया 37 लाख जुर्माना : वहीं छापामारी अभियान के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी सारण के द्वारा कुल 25 ओवरलोडेड बालू से लदे ट्रकों पर लगभग 37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इस तरह कुल मिलाकर 40 वाहनों पर 77 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है. यह बालू तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई है. फिर भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा
"जिला में किसी भी स्थिति में बालू के अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर सख्त कदम उठाकर रोक लगाई जाएगी. इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं और अभियान भी चलाया जा रहा है".- अमन समीर, जिलाधिकारी, सारण