बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder in Saran: BJP नेता की हत्या, बदमाशों ने मारी गोली.. कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त आक्रोश - Firing in Chapra

सारण में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. बेखौफ बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. जब वह अपने घर के बाहर दालान पर सो रहे थे, तभी अपराधियों ने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया.

सारण में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या
सारण में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 20, 2023, 12:14 PM IST

छपरा:बिहार के सारण में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिले के बनियापुर उत्तरी मंडल के लगातार दो बार मंडल उपाध्यक्ष के पद पर रहे मनोज ठाकुर की हत्या से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: JDU नेता के पिता को अपराधियों ने मारी गोली

सुबह में सोने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली: बताया जाता है कि मंगलवार सुबह करीब 3 बजे अज्ञात अपराधियों ने उस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया, जब मनोज ठाकुर अपने घर के बाहर दालान में सो रहे थे. घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला किया और गोली मार दी. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उनको आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लेकर भागे लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

दो बार मंडल उपाध्यक्ष रहे थे मनोज: मृतक मनोज ठाकुर की उम्र 48 साल बताई जा रही है. वह सहाजित पुर थाना क्षेत्र के सिसई पंचायत के रहने वाले थे. वह बनियापुर उत्तरी मंडल के लगातार दो बार मंडल उपाध्यक्ष रहे थे. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने उनके शव को परिजनों को सौंप दिया है. उधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

"मनोज ठाकुर रात को घर के बाहर दालान पर सोए हुए थे. सुबह के करीब 3 बजे उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलियों की आवाज सुनकर हमलोग जब तक आए, अपराधी भाग निकले. हमलोगों की मांग है कि पुलिस हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करे"-मृतक के परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details