छपरा (सारण): बिहार में शराबबंदी है. लेकिन, बिहार में शराब की खरीद बिक्री हो रही है. दूसरे राज्यों से लोग बड़ी मात्रा में शराब लाकर बिहार में खपा रहे हैं.
आज गुरुवार 12 दिसंबर को सारण जिले के भेल्डी थाना पुलिस और उत्पाद विभाग पटना की टीम ने गुप्त सूचना के पर कार्रवाई करते हुए ट्रक से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है.
क्या है मामलाः सारण पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लायी जा रही है. भेलदी थाना के राजा चौक से गुजर रहे ट्रक को रोकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. पुलिस ने ट्रक को घेर कर रोका. जब तलाशी ली गई तो उसमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई. शराब को बिहार में खपाने के लिए लाई जा रही थी.
पुलिस कर रही कार्रवाई: पुलिस के अनुसार 6642 लीटर शराब जब्त की गयी है. जिसका बाजार मूल्य लगभग 5 लाख रुपए आंकी गयी है. सारण जिले के भेलदी थाना पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. तस्कर का नाम मदनलाल है. वह बाड़मेर जिले के राजस्थान का रहने वाला है. मदनलाल ने इस मामले में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उसे सारण जिले में किसी को डिलीवरी देनी थी. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.