बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Constable Recruitment Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्र से 21 मुन्ना भाई गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद - ETV bharat news

सारण में सिपाही भर्ती परीक्षा(Constable Recruitment Exam in Saran) के दौरान पुलिस ने 21 मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी के पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सारण में 21 मुन्ना भाई गिरफ्तार
सारण में 21 मुन्ना भाई गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 11:00 PM IST

छपरा (सारण): बिहार के सारण मेंपुलिस भर्ती परीक्षाके दौरान 21 मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले का खुलासा एसपी डॉ गौरव मंगला के द्वारा किया गया है. जहां परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों को दो मोबाइल 10 ईयर पीस 8 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एक वॉकी-टॉकी कर वॉच बैटरी 5 आधार कार्ड तीन पैन कार्ड कर एडमिट कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि केंद्र में और केंद्र के बाहर से नकल कराते लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Constable Recruitment Exam: लॉज में चल रही थी सिपाही भर्ती परीक्षा की सेटिंग, गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार

सारण में 21 मुन्ना भाई गिरफ्तार:एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती पटना के द्वारा आज रविवार को 1 अक्टूबर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही थी. पुलिस की सक्रियता से बड़ी संख्या में मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इस संबंध में थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. नगर थाना में फिक्सिंग के दौरान पर्ची से कदाचार करते और फर्जी पहचान पत्र के मामले में दो कुल 15 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया.

तीन परीक्षा केंद्र के बाहर वॉकी-टॉकी के सात गिरफ्तार:उन्होंने बताया कि भगवान बाजार थाने में फिक्सिंग के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ टोटल तीन परीक्षा केंद्र के बाहर वॉकी-टॉकी के साथ एक कुल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि मुफस्सिल थाना में फिक्सिंग के दौरान दो व्यक्तियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया.

"केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती बिहार पटना द्वारा सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का संचालन सारण जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा था. पुलिस ने कुल 21 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. इन सभी के पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया गया है."- डॉक्टर गौरव मंगला, सारण एसपी

ये भी पढ़ें:Saharsa News: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग की थी तैयारी, पुलिस ने गिरोह के चार शातिर को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details