बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: भाकपा माले ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन, BDO को सौंपी 11 सूत्री मांगों की सूची - सारण बीडीओ कार्यालय में प्रदर्शन

सारण में भाकपा माले ने 11 सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ कार्यालय पर प्रर्दशन किया. उसके बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ से मिलकर अपनी मांगों की सूची सौंपी.

saran
saran

By

Published : Nov 25, 2020, 7:41 PM IST

सारण: विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. इससे पहले भाकपा माले के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय के नेतृत्व में सैकड़ो माले कार्यकर्ता पानापुर मठिया से रैली के रूप में प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां उसे सभा का रूप दे दिया गया.

11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन
सभा की समाप्ति के पश्चात पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने प्रखंड विकास अधिकारी को अपनी ग्यारह सूत्री मांगों से संबंधित पत्र सौंपा. उनकी प्रमुख मांगो में बाढ़ से नष्ट फसलों का मुआवजा देना, बाढ़ पीड़ित परिवारों को बकाया जीआर की राशि भुगतान करना, वृद्धा पेंशन की राशि प्रतिमाह एक हजार रुपए करना, बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकानो का मुआवजा देने, बाढ़ के पानी में डूबकर मरे व्यक्ति के परिजनों को आपदा की राशि का भुगतान अविलंब करना, राशन कार्ड से वंचित परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराना, प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत दो सौ दिन काम और पांच सौ रुपए मजदूरी देने की गारंटी और आधार कार्ड बनाने की स्थायी व्यवस्था करने की मांग शामिल है.

इन्होंने किया सभा को संबोधित
सभा को संबोधित करनेवालों में सभापति राय, विजय सिंह, छात्र नेता अनुज कुमार दास, रविन्द्र मांझी, नागेन्द्र कुशवाहा, लगन राम, ललन सिंह उर्फ गांधी जी, परवेज आलम और सुनील पासवान सहित अन्य शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details