बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: छपरा में लगेगा कोविड केयर रैक, रेल प्रशासन ने पूरी की तैयारी - कोरोना मरीज

सारण के डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार से बातचीत कर कोविड केयर स्पेशल रैक लगाने की बात कही है. इस मामले में रेल अधिकारी हरिशंकर कुमार ने बताया कि कोविड रैक तो हमारे पास पहले से ही तैयार हैं

कोविड केयर रेक
कोविड केयर रेक

By

Published : Apr 26, 2021, 10:38 PM IST

सारण(छपरा): कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर चिंतित जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार से बातचीत की और कोविड केयर स्पेशल कोच लगाने की बात कही है. इसकी जानकारी छपरा कोचिंग डिपो के रेल अधिकारी हरिशंकर कुमार ने बताया कि कोविड कोच तो हमारे पास पहले से ही तैयार हैं

पटेरी स्टेशन पर लगेगा कोविड स्पेशल रैक
छपरा जंक्शन के डायरेक्टर संजय शर्मा ने कहा कि रैक को छपरा जिले के पटेरी रेलवे स्टेशन पर लगाया जाएगा. क्योंकि छपरा और छपरा कचहरी स्टेशन पर रैक लगाने की कोई जगह उपलब्ध नहीं है. क्योंकि सभी पैसेंजर से प्लेटफार्म पूरी तरह से फुल रहता है.

मरीजों को किया जाएगा शिफ्ट
तेजी से बढ़ रहे करोना संक्रमण को लेकर अब जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. होटलों के साथ कोविड स्पेशल रैक भी लगवा रहा है ताकि जरूरत से ज्यादा मरीजों की संख्या होने पर इन जगहों पर शिफ्ट किया जा सके और उनका उचित उपचार किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details