बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंग जारी, छपरा जंक्शन पर लगा कोविड केयर रैक - railway contribution in corona pandemic

तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. ट्रेनों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया जा रहा है. प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेन खड़ी कर दी गई हैं.

छपरा जंक्शन पर लगा कोविड केयर रैकछपरा जंक्शन पर लगा कोविड केयर रैक
छपरा जंक्शन पर लगा कोविड केयर रैक

By

Published : Jul 19, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 9:45 PM IST

छपरा:देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बिहार भी अछूता नहीं है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. तेजी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या और अस्पताल में बेडों की कमी को देखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेनों को कोविड केयर रैक में तब्दील कर दिया है, जो विभिन्न स्टेशनों पर तैनात है. छपरा जंक्शन के 5 नंबर प्लेटफार्म पर भी कोविड केयर रैक बनाया गया है.

दरअसल, महामारी से निपटने के लिए बिहार सरकार ने रेल मंत्रालय से मदद मांगी. रेल मंत्रालय ने बिहार के 15 मुख्य स्टेशनों पर कोविड केयर रैक लगाया है. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के की ओर से छपरा जंक्शन पर भी इसी तरह की कोविड केयर रैक लगाया गया है.

कोविड केयर रैक

प्लेटफार्म को घोषित किया गया कंटेंनमेंट जोन
छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 5 कन्टेमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. प्लेटफार्म पर बैरिकेडिंग कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यहां पर आम यात्रियों और अन्य लोगों को जाने की पूरी तरह से मनाही है. पीने का पानी से लेकर अन्य बुनियादी सुविधाओं की अलग से व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा यहां लगे बेंचों पर भी केवल 2 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

देखें रिपोर्ट

ऐसा है कोविड केयर रैक
बता दें कि जंक्शन पर बने इस कोविड केयर रैक में कुल 24 बोगियां हैं. जिसमें एसी और नॉन एसी बोगी भी शामिल है. एक बोगी में 16 मरीजों और 2 मेडिकल स्टाफ को रखा जा सकता है. इस प्रकार पूरे ट्रेन में लगभग 350 लोगों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा सकता है. इन कोचों में आइसोलेसशन वार्ड की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. जिसमें डॉक्टर चेम्बर से लेकर मेडिकल उपकरण और खाने-पीने, नहाने सभी तरह की सुविधा प्रदान की गई है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details