बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली पर्व को लेकर रेलवे स्टेशनों पर COVID-19 जांच शुरू - कोरोना टीकाकरण अभियान

सिविल सर्जन ने बताया कि होली में काफी संख्या में लोग दूसरे प्रदेशों से अपने घर आएंगे. ऐसे में संक्रमण बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

saran
saran

By

Published : Mar 16, 2021, 6:42 AM IST

छपराः पूरे देश में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. इसके बावजूद कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसे देखते हुए होली को लेकर विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. विभाग ने कोविड टेस्टिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही होली में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी.

दिए गए जरूरी दिशा निर्देश
सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. सिविल सर्जन ने बताया कि होली में काफी संख्या में लोग दूसरे प्रदेशों से अपने घर आएंगे. ऐसे में संक्रमण बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसे देखते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की रैपिड एंटीजन कीट और आरटीपीसीआर से कोरोना की जांच की जाएगी.

रेलवे स्टेशन पर लोग

सभी प्रखंडों में लक्ष्य निर्धारित
डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि सभी प्रखंडों में लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रतिदिन 100 एंटीजन और एक दिन बीच करके 50 आरटीपीसीआर के सैंपल कलेक्शन के निर्देश दिए गए हैं. डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि छपरा जंक्शन और सोनपुर जंक्शन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कैम्प लगाकर सैंपल ले रही है. दूसरे राज्यो से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेःबिहार में होली मिलन समारोह पर रोक, स्कूल फिर से बंद करने पर विचार, दूसरे राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर

'कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें लोग'
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण अभी टला नहीं है, इसलिए यह जरूरी है कि हर व्यक्ति कोविड-19 की तय गाइडलाइन का पालन करे. मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप करे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details